पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में देवास में निकाली मौन रैली

पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में देवास में निकाली मौन रैली

सयाजी द्वार से शुरू होकर जवाहर चौक तक व्यापारी भी हुए शामिल, राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

देवास। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार शाम देवास नगर में सर्व समाज के आह्वान पर एक मौन रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सयाजी द्वार से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जवाहर चौक तक पहुँची। मौन रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों ने सहभागिता की।

रैली जैसे-जैसे नगर के विभिन्न मार्गों से आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान छोड़कर रैली में सहभागिता की। शहर के बाजारों में स्वतः स्फूर्त जनसमूह उमड़ पड़ा और लोगों ने रास्ते में खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली पूर्णतः शांतिपूर्ण रही और पूरे मार्ग में आतंकवाद के खिलाफ जनभावनाएँ मुखर रूप से दिखाई दीं। रैली में सकल हिंदू समाज के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधि और विशिष्टिजन भी शामिल हुए।
रैली के समापन पर जवाहर चौक पर उपस्थित जनसमूह ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों को मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम बिहारी सिंह को सौंपा गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में व्याप्त असुरक्षा को देखते हुए तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने, मारे गए यात्रियों के परिजनों को समुचित मुआवज़ा देने, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने तथा आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष बलों की तैनाती करने की माँग की गई।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि देशभर में योजनाबद्ध तरीके से हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरुद्ध केंद्र सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध अब कोई नरमी न बरती जाए।
रैली का उद्देश्य केवल विरोध नहीं था, बल्कि यह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक अस्मिता के पक्ष में एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा। शहरवासियों ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा समाज एक स्वर में खड़ा है।
उक्त जानकारी विजेन्द्र उपाध्याय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay