अत्याधुनिक इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर “स्विम जिम” का उद्घाटन

अत्याधुनिक इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर “स्विम जिम” का उद्घाटन

देवास। देवास के गोमती नगर में स्थित शहर के सबसे पहले सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर “स्विम जिम” का उद्घाटन श्रीमती अनुराधा अरोरा के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक श्री मोहित अरोरा द्वारा बताया गया की यह शहर का पहला पूर्णतः अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण फिटनेस क्लब बनाया जा रहा है, इसके प्रथम चरण में इस इनडोर स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया है और कल से इसकी सदस्य्ता प्रारम्भ कर दी जाएगी । आगे उन्होंने बताया की स्विमिंग पूल इनडोर होने के साथ टेम्परेचर कंट्रोल्ड है अर्थात किसी भी मौसम में इसके पानी का तापमान सामान्य रहेगा ।
ज्ञात हो की गोमती नगर में स्थित स्विम जिम के तल मंजिल पर स्विमिंग पूल व् प्रथम तल पर शहर का सबसे बड़ा वातानुकूलित जिम होगा व् द्वितीय तल पर स्पोर्ट्स हॉल होगा जिसमे स्क्वैश कोर्ट के आलावा अन्य कई फिटनेस साधन उपलब्ध होंगे। “स्विम जिम” का जिम और स्पोर्ट्स हॉल आगामी तीन माह में प्रारम्भ हो जायेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay