ज्ञान सागर इंटरनेशनल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

ज्ञान सागर इंटरनेशनल की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

ज्ञान सागर इंटरनेशनल की छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

कक्षा 12वीं (कॉमर्स संकाय) में तनिष्का पांचाल ने 93.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ लाइका शेख ने 89.2%, जुही राजवानी ने 88.6%, कनिका चतुर्वेदी ने 84.2% अंक प्राप्त किए।

 

कक्षा 10वीं में रिद्धि सक्सेना ने 94% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। साथ ही अर्पिता राय ने 91.8% और निधि दुबे ने 91.6% अंक अर्जित कर उत्कृष्टता का परिचय दिया।

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिषत रहा।

निदेशक, प्राचार्या, शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay