ज्ञान सागर अकादमी के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • ज्ञान सागर अकादमी के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

देवास। मुखर्जी नगर स्थित ज्ञान सागर अकादमी के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। परिणामों की घोषणा के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला। ज्ञान सागर अकादमी ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में 100% शत्-प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

कक्षा 12वीं के छात्रों ने वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

गीतांश गुप्ता पीसीएम में 94.6% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में सिटी टॉपर बने। सुनिधि पटेल ने पीसीएम में 89.2% अंक प्राप्त किए। भूमिका शर्मा ने पीसीएम में 87.61% अंक प्राप्त किए। मेहुल जोशी ने वाणिज्य में 87.4% अंक प्राप्त किए। प्रियांशी जैन ने पीसीबी में 86.8% अंक प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं में 12 विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए।

कक्षा 12वीं के 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 10वीं में प्राची पुजारी ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय की परम्परा को कायम रखा। इसके अतिरिक्त यशस्वी मंडलोई और युवराज सिंह ठाकुर ने 90.4% अंक प्राप्त किए।

कक्षा 10वीं में 16 विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए।

कक्षा 10वीं के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महेश थाहिरानी ने समस्त सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्या श्रीमती किरण सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अनूठी सफलता हेतू बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है।”

ज्ञान सागर परिवार छात्रों कों शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay