सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

देवास। सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवास के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, शिक्षकगण एवं अभिभावकों का नाम गर्व से ऊँचा किया है।

कक्षा 10वीं में अरित्र घोष ने 96.8% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और देवास जिले के टॉपर बने। कुल 131 विद्यार्थियों में से 80 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय से मुस्तफा कपाड़ावाला ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विज्ञान संकाय से अंशुमन अंबूलकर ने 91.2% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 80 छात्रों में से 40 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर निशा, प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हैं। यह सफलता छात्रों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएँ।

Post Author: Vijendra Upadhyay