केमिकल अटैक की गुत्थी सुलझी, चार आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की बेटी पर थी मुख्य आरोपी की गलत नजर
माँ द्वारा बेटी की सगाई अन्य युवक से कर देने पर आरोपी ने रची हमले की साजिश
षडयंत्र के तहत अन्य बदमाशों से मिल कर करवाई वारदात
देवास। सीहोर जिले के डेयरी संचालक से मंगवाया गया केमिकलदेवास की एक महिला पर हुए अज्ञात केमिकल हमले की गुत्थी “त्रिनेत्रम अभियान” के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुलझा ली गई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हमले की साजिश महिला की बेटी पर गलत नजर रखने वाले एक व्यक्ति ने रची थी। जब महिला ने अपनी बेटी की सगाई किसी और युवक से तय कर दी, तो मुख्य आरोपी ने बदला लेने की नीयत से महिला पर हमला करवाया।
घटना 12 मई 2025 की है, जब थाना औद्योगिक क्षेत्र, देवास में पदस्थ 40 वर्षीय महिला, जो एक कैफे में कार्यरत थी, प्रतिदिन की तरह शाम लगभग सात बजे कैफे बंद कर घर लौट रही थी। इसी दौरान विकास नगर चौराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उस पर प्लास्टिक की बोतल से केमिकल फेंका और अंधेरे तथा बारिश का लाभ उठाकर फरार हो गया। पीड़िता ने तत्क्षण अपने रेस्टोरेंट संचालक दीपक को सूचना दी, जो तुरंत उसे एम.जी.एच. अस्पताल ले गया, जहां महिला के शरीर पर केमिकल जलन के गंभीर निशान पाए गए।
इस घटना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 442/2025 धारा 124(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा करने और केमिकल विक्रेताओं पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई। टीम ने “त्रिनेत्रम अभियान” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों से घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों की फुटेज खंगाली तथा ग्राम स्तर के व्हाट्सएप समूहों में संदिग्ध फुटेज साझा कर पहचान में सफलता पाई। मुख्य आरोपी पप्पू पिता गिरधारी लाल चौहान, निवासी सोनिया गांधी नगर, देवास, ने पीड़िता की बेटी से अपने रिश्ते के प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने पर रंजिश पाल रखी थी। जब पीड़िता ने बेटी की सगाई किसी और युवक से कर दी, तो पप्पू ने महिला पर हमला करवाने की साजिश रची। उसने स्वयं वारदात को अंजाम नहीं दिया, बल्कि धुराड़कला, जिला सीहोर के डेयरी संचालकों लाड़सिंह और मानसिंह से केमिकल मंगवाया तथा अपने साथी दिनेश मालवीय को हमले के लिए उकसाया।
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पप्पू पिता गिरधारी लाल चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी सोनिया गांधी नगर, देवास
दिनेश पिता बद्रीलाल मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी बावई, सोनकच्छ
लाड़सिंह पिता देवकरण मालवीय, उम्र 39 वर्ष, निवासी धुराड़कला, थाना सिद्धिकगंज, जिला सीहोर
मानसिंह पिता भेरूसिंह सेंधव, उम्र 55 वर्ष, निवासी धुराड़कला, थाना सिद्धिकगंज, जिला सीहोर
चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
सराहनीय पुलिस कार्य
इस जटिल और संवेदनशील मामले के सफल अनावरण में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर शैलेन्द्र राणा, सुरेश धाकड़, तेजसिंह, आरक्षक नरेंद्र, अजय, लक्ष्मीकांत, सै. तेजसिंह मंडलोई, प्रआर सुनील देथलिया, नवीन (थाना कोतवाली) एवं साइबर सेल के प्रआर सचिन और शिवप्रताप सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।