अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, छह लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
कमलापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी से रिवॉल्वर व कारतूस बरामद
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कमलापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत छह लाख पाँच हजार रुपये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलापुर उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 24 मई 2025 को कमलापुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिजवाड़ से इंदौर की ओर जा रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार चालक पुलिस को देखकर वाहन भगा ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में सवार धर्मेंद्र पिता देवी नारायण मीणा निवासी ग्राम रिजगांव, थाना नेमावर, जिला देवास की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब उससे हथियार का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके साथ कार में मौजूद विकास मालवीय पिता छोटेलाल मालवीय निवासी तिरुपति एवेन्यू, इंदौर रोड, उज्जैन को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना कमलापुर पर अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया तथा 24 मई 2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी, अजय सिंह डोड (चौकी बिजवाड़), सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक बलसिंह तोमर, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक सिराज, रोहित, दिलीप, सैनिक रविन्द्र और आरक्षक चालक संजय की सराहनीय भूमिका रही।