कांटाफोड़ पुलिस ने अवैध गाँजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

कांटाफोड़ पुलिस ने अवैध गाँजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

मोटरसाइकिल सहित कुल 59,000 रुपये की संपत्ति जब्त

देवास। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप तथा पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। एडीजी उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा इस संबंध में समस्त जिलों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में देवास जिले में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 15 नवम्बर से लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों पर निगरानी रखकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 23 मई 2025 को थाना कांटाफोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पुंजापुरा तरफ से ट्रेंचिंग ग्राउंड कांटाफोड़ की ओर अवैध गांजा लेकर मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की।

मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमटी 4205 को रोककर जांच की गई, जिसमें लाल रंग की साड़ी की पोटली से 920 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 9,000 रुपये आँकी गई, जबकि मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 50,000 रुपये आँकी गई। कुल जप्त संपत्ति का मूल्य 59,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी नौशाद पिता रज्जाक शाह, उम्र 26 वर्ष, निवासी कांटाफोड़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेखा निम्बोदा, उप निरीक्षक कैलाश नारायण परमार, विनय सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक सूबेदार यादव, प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा, रामवीर सोलंकी, श्रवण दायमा, आरक्षक संजय राजावत और राकेश रावत की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay