लूट की वारदात के 24 घंटे में धराए आरोपी

लूट की वारदात के 24 घंटे में धराए आरोपी

व्हाट्सएप ग्रुप और सीसीटीवी से हुआ पर्दाफाश

देवास। थाना विजयागंज मंडी क्षेत्र में 22 मई 2025 को दिनदहाड़े हुई 6 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस की “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत गांव-गांव में लगे कैमरों और व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप एक बार फिर अपराध पर नकेल कसने में कारगर साबित हुए।

फरियादी देवराज सिंह निवासी कवड़ी ने थाना विजयागंज मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम आगरोद स्थित देवकृपा एमपी ऑनलाइन की दुकान से 6 लाख रुपये से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बिजेपुर मोड़, ग्राम कवड़ी के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रीमती अनिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। प्राप्त फुटेज को पुलिस ने ग्रामीण व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में साझा किया, जिसके बाद नागरिकों ने आरोपियों की पहचान कर दी।

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन राठौर एवं अरविंद उर्फ नाना राठौर को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से ₹2,92,920 नकद, एक मोबाइल फोन और पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन पिता कैलाश राठौर (20), निवासी ग्राम टिगरिया सांचा, थाना बैंक नोट प्रेस, तथा अरविंद उर्फ नाना पिता सुरेश राठौर (20), निवासी वार्ड क्रमांक 01, ग्राम टिगरिया सांचा, थाना बीएनपी, जिला देवास शामिल हैं ।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिता सिंह, सउनि दिनेश कुमार शर्मा, रामकुमार चौहान, प्रआर मुकेश यादव, रामेश्वर, आरक्षक संजय राठौर, विक्की जुनवाल, डायल 100 पायलट कृष्णपाल सिंह सोलंकी एवं चालक सुनील परमार का विशेष योगदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay