राष्ट्रीय जंप रोप चैम्पियनशिप में खुशी पटेल ने हासिल की नई ऊँचाइयाँ
देवास। सेंट थॉमस स्कूल, देवास की कक्षा 10 की छात्रा खुशी पटेल ने अपनी प्रतिभा और लगन से विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने रीवा (म.प्र.) में आयोजित 22वीं नेशनल जंप रोप चैम्पियनशिप एवं 5वीं ऑल इंडिया नेशनल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर सबका दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश से कुल 60 खिलाड़ी चयनित हुए थे, जिनमें से देवास से 13 बच्चे शामिल थे। इन सब में से खुशी पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डबल डच इवेंट में स्वर्ण पदक तथा टीम इवेंट व सिंगल रोप स्पीड रिले (SRSS) में रजत पदक प्राप्त किए। उनके कोच श्री सुशील सोनोने ने उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि खुशी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया है। विद्यालय के डायरेक्टर श्री साजू सैमुअल, चेयरपर्सन श्रीमती जेमी सैमुअल, वाइस प्रिंसिपल श्री जयेश रेगे, तथा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती श्वेता टेनी ने खुशी को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खुशी की यह उपलब्धि सेंट थॉमस स्कूल के लिए गौरव का विषय है और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है।


