वर्षांत से पहले लंबित अपराधों के व्यापक निराकरण पर दिया गया जोर

वर्षांत से पहले लंबित अपराधों के व्यापक निराकरण पर दिया गया जोर

जिला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई अपराध समीक्षा बैठक

देवास। जिला पुलिस कंट्रोल रूम देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद की अध्यक्षता में अक्टूबर और नवम्बर 2025 की संयुक्त अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम, सभी एसडीओपी, थानों और चौकियों के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्षांत नजदीक होने के कारण लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग, जप्त माल और विवेचनाओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करना था। अक्टूबर माह में दीपावली पर्व के दौरान शहर में पुख्ता सुरक्षा, बाजारों में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था और आतिशबाजी विक्रेताओं व भंडारों के निरीक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनने के निर्देश

बैठक में निर्देश दिया गया कि थानों पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुनकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। साथ ही, थानों पर लगे QR CODE का उपयोग अधिक से अधिक जनता द्वारा किए जाने हेतु जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई।

रात्री गश्त और नाकाबंदी को पुख्ता करने पर जोर

आगामी दिनों में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात्री गश्त, नाकाबंदी और पेट्रोलिंग को और अधिक सख्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों को संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया।

FIR से ट्रायल तक तकनीक का अधिकतम उपयोग

पुलिस अधीक्षक ने FIR, विवेचना, चालान, प्रगति, ट्रायल और समंस-वारंट की तामिली में तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा हो सके। वर्षांत तक लंबित अपराधों, चालानों और मर्गों को मिशन मोड में निपटाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।

अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस

जुआ, सट्टा, शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश देते हुए बताया गया कि पुलिस मुखबिर तंत्र को सशक्त किया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार या अवैधानिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम और सायबर जागरूकता

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जिले में अधिक से अधिक कैमरे लगवाने, रोजाना पुलिस चौपाल के माध्यम से जनता को प्रेरित करने तथा ऑपरेशन सायबर में डायल 1930 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए ऑपरेशन पवित्र के तहत अधिक से अधिक बॉण्डओवर कराने पर भी बल दिया गया।

अक्टूबर माह की थाना रैंकिंग परिणाम

25 पैरामीटर के आधार पर अक्टूबर माह की रैंकिंग में सिविल लाइन प्रथम स्थान पर रहा। औद्योगिक क्षेत्र दूसरा, कन्नौद तीसरा, विजयागंज मंडी चौथा और कमलापुर पांचवें स्थान पर रहे। अनुभागवार रैंकिंग में नगर पुलिस अधीक्षक देवास प्रथम, उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) द्वितीय, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ तृतीय स्थान पर रहे।

नवम्बर माह की थाना रैंकिंग परिणाम

नवम्बर माह की रैंकिंग में विजयागंज मंडी प्रथम, कन्नौद द्वितीय, सिविल लाइन तृतीय, औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ और हरणगांव पांचवें स्थान पर रहे। अनुभागवार रैंकिंग में नगर पुलिस अधीक्षक देवास ने लगातार दूसरा माह प्रथम स्थान प्राप्त किया।

थाना प्रभारियों का सम्मान

अक्टूबर माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हितेश पाटिल और नवम्बर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विजयागंज मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रोहित पटेल को सम्मानित किया गया। दोनों महीनों में प्रथम अनुभाग रहने पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल को भी पुरस्कृत किया गया।

अक्टूबर माह का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी सम्मान

अक्टूबर में भौरांसा थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति कटारे और प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर को छतरपुर के सराफा व्यापारी के मुनीम से चोरी हुए रुपये 1.25 करोड़ की पूरी नकदी और मशरुका 24 घंटे के भीतर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर सम्मानित किया गया।

नवम्बर माह का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी सम्मान

नवम्बर माह में आरक्षक 676 नवदीप महाजन को इंदौर–देवास बायपास पर हुई लूट की वारदात में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करवाने और लूटा गया संपूर्ण मशरुका बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और भविष्य में और अधिक गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay