क्रिप्टो निवेश के नाम पर ठगी करने वाले पाँच शातिर गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूरी राशि बरामद
देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मात्र तेरह दिनों के भीतर क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर भारी लाभ दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले पाँच शातिर बदमाशों के संगठित गिरोह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में ठगी गई पूरी राशि शत प्रतिशत रिकवर कर ली गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक छह दिसंबर दो हजार पच्चीस को फरियादी चेतनसिंह सोलंकी पिता स्वर्गीय श्री रणजीत सिंह सोलंकी उम्र पैंतालीस वर्ष निवासी ग्राम इस्माईलखेड़ी थाना जावर जिला सीहोर हाल निवासी मकान नंबर पचास आनंद विहार कॉलोनी देवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि दिनांक दो नवंबर से पाँच नवंबर दो हजार पच्चीस के बीच अज्ञात आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा दिया और किश्तों में कुल एक लाख चार हजार एक सौ रुपये की धोखाधड़ी की।
शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक एक शून्य आठ चार दो हजार पच्चीस धारा तीन सौ अठारह उपधारा चार बीएनएस दो हजार तेईस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्म विश्लेषण कर डिजिटल ट्रेल का पीछा किया और मात्र तेरह दिनों में आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। तकनीकी डेटा के आधार पर जिन बैंक खातों में धोखाधड़ी की राशि ट्रांसफर की गई थी उन्हें फ्रीज कराया गया। साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने बबलू मकवाना उर्फ अजय, लखन पंवार, राहुल तोमर, अरीब अली खान उर्फ अली और अलवहीद खान उर्फ रूमी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर फरियादी को क्रिप्टो निवेश में लाभ दिलाने का लालच दिया था। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
आरोपियों के कब्जे से ठगी की पूरी राशि एक लाख चार हजार एक सौ रुपये तथा छह एंड्रॉइड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख उनतीस हजार रुपये है, जब्त किए गए। इस प्रकार कुल दो लाख तैंतीस हजार एक सौ रुपये का मश्रूका पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू मकवाना उर्फ अजय पिता राजाराम मकवाना उम्र तीस वर्ष निवासी ग्राम ढाबलावेणी थाना महिदपुर जिला उज्जैन हाल मुकाम मकान नंबर तीन सौ इकतालीस तिरुपति प्लेटिनम कॉलोनी नानाखेड़ा उज्जैन, लखन पंवार पिता कमल पंवार उम्र बत्तीस वर्ष निवासी ग्राम मालीखेड़ी थाना घटिया जिला उज्जैन हाल मुकाम मकान नंबर दो सौ आठ प्रेमनगर मक्सी रोड उज्जैन, राहुल तोमर पिता मोहनसिंह तोमर उम्र तीस वर्ष निवासी ग्राम पीरझलार थाना बड़नगर जिला उज्जैन हाल मुकाम मकान नंबर चार सौ अड़तीस विवेकानंद कॉलोनी उज्जैन, अरीब अली खान उर्फ अली पिता गुलरेज खान उम्र बाईस वर्ष निवासी मकान नंबर तेईस परवाना नगर सुभाष नगर के पीछे उज्जैन तथा अलवहीद खान उर्फ रूमी पिता गुलरेज खान उम्र सत्ताईस वर्ष निवासी मकान नंबर तेईस परवाना नगर सुभाष नगर के पीछे उज्जैन शामिल हैं।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उप निरीक्षक राकेश चौहान, नरेंद्र अम्करे, गौरव नगावत, आर अजय जाट, राबी यादव, मध्यप्रदेश आरक्षक रोहिणी अनोसे तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, शिव प्रताप और मध्यप्रदेश आरक्षक गीतिका कानूनगो की विशेष भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा संचालित ऑपरेशन साइबर के तहत जिला पुलिस साइबर सेल ने एक नवंबर दो हजार चौबीस से अब तक कुल दो हजार तीन सौ अट्ठानवे शिकायतों में से पांच सौ अड़तीस लोगों की कुल एक करोड़ छियासी लाख पचास हजार पांच सौ इक्यासी रुपये की राशि उनके खातों में वापस करवाई है तथा एक हजार एक सौ पैंतीस शिकायतों में दो करोड़ उनतीस लाख पैंतालीस हजार छह सौ बयालीस रुपये की राशि होल्ड कराई गई है।



