प्लाट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस का भू-माफियाओं पर कड़ा प्रहार
देवास। वर्ष 2023 में सिसौदिया बिल्डकोन प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स द्वारा साँई विहार कॉलोनी पालनगर क्षेत्र में प्लाट उपलब्ध कराने का झांसा देकर अनेक गरीब एवं मध्यमवर्गीय नागरिकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों द्वारा एक ही प्लाट को कई व्यक्तियों को बेचने के अनुबंध किए गए। साथ ही नगर निगम की अनुमति एवं वैध डायवर्जन के बिना अवैध कॉलोनी विकसित कर फर्जी रजिस्ट्रियां कराई गईं। कई मामलों में ऐसे प्लाटों की रजिस्ट्री की गई जिनका वास्तविक रूप से कोई अस्तित्व ही नहीं था। फरियादी विवेक विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 158/2023 धारा 420 भादवि एवं धारा 292-सी नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा भू-माफियाओं एवं धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 वर्षों से फरार शातिर आरोपी संजय पिता रतनलाल सिसोदिया उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम खुडेल जिला इंदौर को जिला इंदौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि राधेश्याम वर्मा, आर नरेन्द्र सिरसाम, अर्पित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।


