ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की कार्यवाही, 5 जुआरी गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की कार्यवाही, 5 जुआरी गिरफ्तार

देवास। पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि हरीओम नगर प्रोवीजन कॉलोनी के भीतर कुछ असामाजिक तत्व अवैध जुए के माध्यम से शांति भंग कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए गए दो स्थानों पर दबिश दी गई, जहां कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मौके से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से कुल 1, 370/- नगद, 02 ताश की गड्डी का मश्रुका जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1112/2025 एवं 1114/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगकि क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, उनि गोविंद बड़ोलिया, प्रआर लेखराज ठकुरिया, आर नरेन्द्र सिरसाम, अजय साल्वे, सुरेन्द्र, लक्ष्मीकांत शर्मा और अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही।

इन्हें किया गिरफ्तार

शानू गेहलोद पिता करण सिंह गेहलोद उम्र 28 साल निवासी जवाहर नगर, मनोज परमार पिता राधेश्याम परमार उम्र 33साल निवासी दुर्गानगर, गुलचरण पिता बहादुर उम्र 50 साल निवासी राजीव नगर भट्टा, शेखर पिता राधेश्याम परमार उम्र 25 साल निवासी नवदुर्गा नगर तथा विशाल पिता बजेसिंह उम्र 25 साल निवासी दुर्गानगर देवास

Post Author: Vijendra Upadhyay