ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही
• वेगेनार कार से 38 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 334 लीटर कीमत लगभग ₹ 1.40 लाख व कार क्रमांक MP13CA7481 कीमत 7 लाख रुपये कुल ₹ 8.40 लाख का मश्रुका जप्त
• 02 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 09.01.2026 को पुलिस थाना बरोठा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्बर रंग की वेगेनार कार रेवाडी से कैलोद तरफ जा रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्रीमती सविता सिंह तत्काल मय फोर्स के मुखबिर सूचना द्वारा बताये गये स्थान कैलोद गांव से रेवाडी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुची जहां पर एक सिल्वर रंग की वेगेनार कार सामने की तरफ से आते हए दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस को देखकर अपनी कार को भगा कर ले जाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर रोका गया. कार की तलाशी लेने पर कार की आगे वाली कंडक्टर सीट, पीछे वाली सवारी सीट एंव उसके नीचे एवं कार की डिक्की में शराब की पेटियां रखी हई पायी गयी, जिसके संबंध में चालक से पूछने पर उसके द्वारा उक्त पेटियों में शराब होना बताई गयी जिसके परिवहन एवं रखने के संबंध में वैध लायसेंस के सबंध में पुछताछ करने पर कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया गया। उक्त वाहन में अग्रेंजी शराब की कुल 38 पेटी जिनमें 334 लीटर अवैध शराब होना पायी गई। बाल अपचारी के कब्जे से उक्त शराब को मय 01 सिल्वर रंग की वेगेनार कार क्रमांक एमपी 13 सीए 7481 के जप्त किया जाकर पुलिस थाना बरोठा पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 12/2026 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया हैं। विवेचना के दोरान विधी से संघर्षरत बालक के द्वारा बताये गये बयान के आधार पर लाइसेंसी ठेकेदार एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया गया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1.विधि से संघर्षरत अपचारी बालक।
2.मोनु उर्फ मनपरित ज़नेजा पिता तेजपाल जनेजा निवासी देवास।
3.अमन पिता कमल नागर निवासी बरोठा देवास।
अपराधिक रिकार्ड :-
01.विधी से संघर्षरत बालक –
• थाना बरोठा पर 01.अप.क. 516/2024 धारा 115 (2), 117 (2), 296, 324 (4), 351 (3) बीएनएस 02.अप.क्र. 05/2025 धारा 296,324 (4), 351 (3), 3 (5) बीएनएस 03.अप.क्र. 17/2025 धारा 34 आबकारी एक्ट
• थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अप.क्र. 414/2023 धारा 363 भादवि
02.मोनू उर्फ मनप्रित जूनेजा पिता तेजपाल जूनेजा निवासी देवास।
• थाना कोतवाली पर अप. क्र 909/ 2009 धारा – 294,323.324,34,506 भादवि
3.अमन पिता कमल नागर निवासी बरोठा जिला देवास
• थाना बरोठा पर 1. अप.क्र 215/2017, धारा – 294,323,452,506.34 भादवि, 2. अप.क्र 58/2022, धारा 294,323,506.34 भादवि
सराहनीय कार्य :-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा श्रीमती सविता सिंह, उनि मलखान सिंह भाटी, मयंक वर्मा, सउनि ईश्वर मण्डलोर्ड, गोरीशंकर झाँ, प्रआर तेज सिंह सिन्हा, दयाराम ईस्के, सचिन पाल, आर विकास, पियूष, पवन, अक्षय, अरुण, आशीष, अजय, आदर्श, सैनिक शेखर, संजीव, महेश, मुकेश एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।


