पतंगबाजी की भारतीय संस्कृति को जीवित रखने हेतु विद्यालय द्वारा प्रयास किया गया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व उनके परिजनों के साथ पतंगबाजी के लिये आमंत्रित किया गया था।
इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों एवं पालकों ने बढ़-चढ़कर अपने परिवारों के साथ रंग-बिरंगी पतंगे उड़ाकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
उक्त जानकारी देते हुये विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि लुप्त होती पतंगबाजी की भारतीय संस्कृति को जीवित रखने हेतु विद्यालय द्वारा प्रयास किया गया इसकी शुरूआत विगत वर्ष विद्यालय द्वारा की गई थी जिसका परिणाम इस वर्ष विद्यार्थियों एवं पालकों के उत्साह में आई बढ़ोत्तरी से देखा जा सकता हैं व भविष्य में भी विद्यालय ऐसे आयोजन करता रहेगा। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर सभी को तिल गुड़ का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अच्छी पतंगबाजी के लिये पुरस्कार भी रखे गये थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply