रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हें मुन्हों ने अपनी प्रस्तुति से समा बाँधा

देवास। कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी भोपाल रोड खटाम्बा में वार्षिक उत्सव श्री अशोक गोयल डी.आई.जी. (महिला अपराध शाखा ग्वालियर) के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अंशुमानसिंह एस.पी. जिला देवास की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने सौद्देश्यपूर्ण रंगारंग प्रस्तुतियो से उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं पालको को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा दी गई प्रस्तुतियो से अभिभावको के चेहरो पर मुस्कान लहरा उठी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अशोक गोयल ने अपने संबोधन मे कन्याओं को शिक्षित करने पर जोर देते हुए शासन द्वारा विशेषकर पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उपस्थित लोगो को अवगत कराया। इस अवसर पर बोलते हुए अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अंशुमान एसपी जिला देवास ने उपस्थित पालकों को शिक्षा के साथ-साथ बच्चो के नैसर्गिक गुणों के विकास पर जोर देेने का आग्रह किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अशासकीय शाला संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश खत्री जी तथा अन्य गणमान्य शिक्षाविद मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के चैयरमेन श्री मिथलेश यादव जी ने कौटिल्य ऐजूकेशनल एकेडमी के अभिभावको को आश्वस्त करते हुये बच्चेा के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन सम्मानीय शिक्षाविद् श्री मकसूद अली जी द्वारा किया गया। संस्था के प्रमुख श्री एस.जाॅब ने सभी वंदनीय अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रमेश यादव, श्री पूरण यादव, श्री विवेक यादव, श्री आनंद यादव, श्री ब्रजेश यादव, श्री जितिन थाॅमस, सुश्री आशा बरूआ एवं समस्त शिक्षक परिवार उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply