बीसीजी पब्लिक हा.से. स्कूल में झण्डा वन्दन कार्यक्रम सम्पन्न।

देवास । बी.सी.जी. पब्लिक हा.से.स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झण्डा वन्दन संस्था के डाॅयरेक्टर श्री समाधान गौतम एवं प्राचार्य श्रीमती विनीता गौतम द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कक्षा 3री से छात्रा सलोनी और मोहिनी ने कविता प्रस्तुत की। देशभक्तिगीत कक्षा 4थी की शितल पंचोली एवं दीपाली काले ने प्रस्तुत किये। कक्षा 5वी से तुलसी श्रीनिवास, पूनम सिसोदिया, पूजामीणा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। तस्मिया खान एवं दुर्गा चौहान द्वारा भी देशभक्ति गीत गायें गये।कक्षा 8वी सेछात्रा याशिका शर्मा एवं सिध्दार्थ अनिया ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8वी के विद्वार्थी सिध्दार्थ अनिया एवं कक्षा 9वी की छात्रा प्रिया मानकर ने किया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों को इस अवसर पर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के सभी अध्यापक गणउपस्थित थे। अन्त में संस्था की प्राचार्य द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply