ईधन बचाने के लिये पीसीआरए सक्षम 2018 पखवाड़ा के अंतर्गत इंडियन गैस वितरकों ने निकाली सायकल रैली

देवास। पीसीआरए सक्षम 2018 पखवाड़ा के अंतर्गत इंडियन गैस वितरकों सायकल रैली का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य ईधन बचाना था । सायकल रैली में रसाई इंडियन, सेफ एण्ड स्विफ्ट, माँ अन्नपूर्णा, भौंरासा इंडियन के समस्त स्टाफ द्वारा आमजनों को ईधन बचाने के लिये जागरूक किया गया। इस अवसर पर तेल एवं गैस बचाव के लिये उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई गई। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से कलेक्टर बंगले तक निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। रैली में भूपेन्द्रसिंह गंभीर, राजवीर यादव, अश्विन शर्मा, देवेन्द्र कर्मा,गोपाल पालीवाल, विक्रम जैन एवं उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply