सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ डाॅ. इन्द्रदीप अरोरा द्वारा विद्र्यािर्थयों का परीक्षण किया गया। डाॅ. अरोरा ने विद्यार्थियों की शारीरिक संबंधी विभिन्न समस्याओं जैसे नाक, कान, गला एवं खानपान में अरूचि पैदा होना आदि समस्याओं का समाधान कर उचित परामर्श दिया।
डाॅ. अरोरा ने विद्यार्थियों को शरीर को कैसे स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रखा जाये इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।