पिछले तीन सालों से नहीं मिला फसल बीमा का लाभ
देवास। 11 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्राम बड़ी चुरलाय के कैलाशसिंह बैस ने बताया कि उनकी छह बीघा एवं आसपास के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। श्री बैस ने बताया कि बड़ी चुरलाय में दक्षिण से पूर्व की पूरी फसलें ओला वृष्टि एवं तेज हवा के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गई है। श्री बैस ने बताया कि छह बीघा में तकरीबन 120 क्विंटल गेंहू निकलता जो कि पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इसके कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा । श्री बैस ने मांग की है कि नष्ट हुई फसल का जल्द से जल्द सर्वे किया जाकर मुआवजा दिया जाए। बैस ने बताया कि हर साल फसलों का बीमा किया जाता है लेकिन तीन साल से हमें फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है। हमारे ग्राम में आलू, प्याज की फसल ज्यादातर होती है इस कारण से हमारे गांव पर ध्यान नहीं दिया जाता है और जो किसान गेंहू और चने की फसल बोते हैं वे भी मुआवजे से वंचित रह जाते हैं।