देवास। खिलाडी को पराजय से निराश नहीं होना चाहिये अपितु हाने के पश्चात ही विजय की राह नजर आती है। उक्त बातें श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त घुमक्कड, अद्र्धघुमक्कड जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करते हुए पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ने कही। विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपानिया ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों के प्रदर्शन को देखकर खुशी होती है और ऐसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिये। इस अवसर पर डॉ. अनवरसिंह सिसौदिया जिला महामंत्री भाजपा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपना खर्ते असि.डायरेक्टर पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग डीएसपी ट्राफिक किरण शर्मा ने दिया।
अतिथियों का स्वागत राकेश यादव निरीक्षक, अशोक निगम, जावेद पठान, जितेन्द्र पंवार, विकास सांगते,स्वदेश कटारिया, राजेश बराना, अजीम शेख, विल्सन निनामा, संतोष बंजारा भाजपा बागली मंडल आदि ने किया। खो-खो, एथलेटिक्स ,कबड्डी एवं व्हालीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें 100 मीटर बालिका में प्रतिमा सिसोदिया प्रथम, सलोनी हाडा द्वितीय, मोना सिसोदिया तृतीय रही। 200 मीटर में मनीषा सिसोदिया प्रथम, संजना सिसोदिया द्वितीय, सिमरन हाडा तृतीय रही। 400 मीटर में मोना सिसोदिया प्रथम, सलोनी हाडा द्वितीय, प्रतिमा सिसोदिया तृतीय रही। 100 मीटर बालक में आंचन नायक प्रथम, राजू चौहान द्वितीय, ब्रजेश पंवार तृतीय रहे। 200 मीटर में अरूण सूरजसिंह प्रथम, अंकित राठौर द्वितीय, सोहन सिसोदिया तृतीय रहे। गोलाफेंक बालिका मेें सलोनी हाडा प्रथम, मनीषा सिसोदिया द्वितीय, पूजा अचाले तृतीय रही। गोलाफेक बालक में राजू निर्भयसिंह प्रथम, ईश्वर रायसिंह द्वितीय, अरूण सूरजसिंह तृतीय रहे। टीम गेम व्हालीवाल में पीपलरावां जूनियर प्रथम, पीपलरावा सीनियर द्वितीय । कबड्डी में पीपलरावां प्रथम, बारोली द्वितीय । खो खो में देवास छात्रावास प्रथम, चिड़ावद द्वितीय रहा। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया एवं आभार राकेश यादव ने माना।