सत्येंद्रसिंह राठौर. देवास
डाक वाले जवानों के लिए भोपाल में खुला विश्राम गृह, मात्र 50 रुपए में एक दिन
-जहांगीराबाद स्थित सीआईडी भवन में हुई शुरुआत, अधिकतम दो दिन रुक सकेंगे आरक्षक-प्रधानारक्षक
मप्र के विभिन्न जिलों से पुलिस इकाइयों की डाक लेकर राजधानी भोपाल आने वाले जवानों (आरक्षक/प्रधानारक्षक) को नई सौगात मिली है। इनके लिए एक नवीन विश्राम गृह की शुरुआत की गई है जहां मात्र 50 रुपए में एक दिन (24 घंटे) रुका जा सकता है। इस विश्राम गृह में अधिकतम दो दिन रुकने की अनुमति रहेगी। इसके शुरू हो जाने से डाक लेकर भोपाल पहुंचने वाले जवानों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है। यह विश्राम गृह शुरू किया गया है जहांगीराबाद में स्थित पुराने सीआईडी भवन के भूतल में। यहां सिर्फ डाक लेकर आने वाले आरक्षकों व प्रधानारक्षकों को ही रुकने की अनुमति रहेगी। इसके लिए दिन का चार्ज मेंटेनेंस के रूप में सिर्फ 50 रुपए ही लिया जाएगा। इस संबंध में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) पुलिस मुख्यालय भोपाल डॉ. अंशुमन अग्रवाल ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है।
पुलिस मुख्यालय की कैंटीन में 35 रुपए में खाना
वर्किंग डेज में डाक वितरण के लिए पुलिस मुख्यालय आने वाले जवानों के लिए यहां की कैंटीन में सुबह के समय भोजन उपलब्ध रहेगा। इसके लिए उन्हें मात्र 35 रुपए का नकद भुगतान करना होगा।