शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का 2017 18 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की। कक्षा बारहवीं में प्रथम श्रेणी में 46 एवं द्वितीय श्रेणी में 15 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा दसवीं में प्रथम श्रेणी में 40 एवं द्वितीय श्रेणी में 26 विद्यार्थियों ने अंक अर्जित कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया ।
_कक्षा 12वी के जीव विज्ञान संकाय में कुमारी मधुबाला नगर 85.4%, कुमारी रिजा सिद्दीकी 84.8%, गणित संकाय में आवेश मंसूरी 74.8%, अमान अली 74.6%, वाणिज्य संकाय में परजोध द्विवेदी 75%, कु. दानिया शेख 72.4% अंक अर्जित किये। कक्षा 10वी के कु.अनम कुरेशी 88.2%, कु. कंजली चौहान 86.4%, जीशान खान 85.4%, आशमा मंसूरी 85.4% अंक अर्जीत किये।_
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अब्दुल बारी सैयद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, सचिव शब्बीर अहमद, संयुक्त सचिव रशीद पठान सर, कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद कार्यकारिणी सदस्य सादिक शेख, मोहम्मद जमील अहमद खान, अफजल एहमद, डॉ हन्नान फारूकी, प्राचार्य इरफाना कुरेशी मैडम, एकेडमी प्राचार्य संजीदा खान, चौधरी सर, गणमान्य पालक गण एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक जनों ने बधाई दी।

