सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 16 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हेतु उज्जैन संभाग की खो-खो प्रतियोगिता हेतु हुआ हैं।
उक्त खो-खो प्रतियोगिता रीवा में 4 सितंबर से खेली जायेगी जिसमें मध्य प्रदेश के सभी संभाग भाग लेंगे। उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलो का प्रतिनिधित्व करते हुए उज्जैन संभाग की टीम का गठन किया गया हैं जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर देवास शहर के एक ही विद्यालय के 16 छात्रों का चयन हुआ है उक्त छात्रों के नाम इस प्रकार हैंः-
बालक वर्ग में यषराज सिंह राणा, दिव्यराज सिंह गौतम, सुजल ठाकुर, अंषुमन शर्मा, माधव गुप्ता, तरूण चैधरी, हर्षवर्द्धन चावड़ा, अरिजित, आकाष डोडवे।
बालिका वर्ग में हर्षिता अकोतिया, परिधि अकोतिया, दीषिका बाकलीवाल, नैना राजपूत, भूमि नागर, आरची नागर, भूमि पटौले, महिका शुक्ला, मेहवीष मंसूरी ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेषक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच श्री गजेन्द्र ठाकुर को शुभकामनाएॅं दी।