शुभ मुहूर्त आया, होन्डा खुशियाँ लाया

होन्डा ने जहाँ अपनी विश्वस्तरीय तकनीक और उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के द्वारा ग्राहकों में अपनी पेठ बनाई वही जिले के होन्डा 2 व्हीलर के अधिकृत विक्रेता सद्गुरु होन्डा पर है ऑफर्स की भरमार। जिसमे खरीदिये अपना मनपसंद होन्डा 2 व्हीलर और पायें निश्चित उपहार।
सद्गुरु होन्डा पर 95% तक फाइनेंस, 0 % प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 7500 /- तक की महाबचत और बिना चेक के फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। वही आप अपने पुराने वाहन का एक्सचेंज भी बाजार मूल्य से अधिक कीमत पाकर करवा सकते है।

होन्डा द्वारा विंग्स ऑफ़ जॉय ऑफर के अंतर्गत हर सप्ताह कई सारे उपहार ग्राहक जीत रहे है और त्यौहारों की खुशियाँ होन्डा के साथ चौगुना कर रहे है। होन्डा द्वारा जॉय क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम में नई गाड़ी खरीदने पर प्रत्येक ग्राहक का फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है,जिसमे ग्राहक को 3 साल तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंश कवर बिलकुल फ्री मिल रहा है साथ ही इस प्रोग्राम के कई फायदे है जिनका ग्राहक आजीवन लाभ उठा पायेंगे।
तो आज ही अपना मनपसंद वाहन बुक कराइये और बनिए होन्डा विंग्स ऑफ़ जॉय के लकी विनर। यह जानकारी सदगुरु होंडा के मेनेजर तपन चौधरी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply