देवास जिला अंडर 14 फुटबॉल टीम के चयन हेतु ट्रायल 28 को

देवास। देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 28 अप्रेल रविवार को पुलिस लाईन फुटबॉल ग्राउंड पर प्रातः 7.30 बजे अंडर 14 टीम के चयन हेतु ट्रायल रखे गए हैं सचिव बिद्युत मालाकार ने बताया कि जो भी खिलाडी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति लेकर ग्राउंड पर पहुंचे। इस चयन प्रक्रिया में वही खिलाडी भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2006 के बीच हो। जानकारी के लिये अभिषेक राठौर 7000794892 एवं संगम यादव 7000404257 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply