दो हादसे: एक ने मौके पर दम तोड़ा, दूसरे ने इंदौर जाते समय

दो हादसे: एक ने मौके पर दम तोड़ा, दूसरे ने इंदौर जाते समय
-बालगढ़ व रसूलपुर बायपास पर हुए हादसे, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस कर रही जांच
देवास। शहर के एबी रोड, बायपास रोड, भोपाल रोड सहित आंतरिक मार्ग हादसे के लिए बदनाम होते जा रहे हैं। शनिवार रात व रविवार सुबह फिर से दो स्थानों पर हादसे हो गए जिनमें आष्टा निवासी युवक और बालगढ़ के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों मामलों में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात बालगढ़ चौराहे के पास दुर्गादास (40) पिता रामदास पाटील निवासी बालगढ़ को किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया लेकिन चोट गंभीर होने के कारण रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा रसूलपुर बायपास चौराहे के समीप विशाल ढाबा के सामने रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। यहां बाइक सवार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पवन (21) पिता मांगीलाल परमार निवासी आष्टा (सीहोर) के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते हुए पहुंचे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply