देवास/ एमजी हॉस्पिटल को लेकर सोशल मीडिया में किये सर्वे अनुसार लोगो ने 10 अंक में से अधिकतर 7 नम्बर दिए।
जो कि एक बेहतर रेटिंग है। लेकिन जो वहां की सेवाओं से संतुष्ट नही है उनमें से कई लोगो ने 0 नबंर भी दिए। वही कई लोगो ने पार्किंग व्यवस्था ओर डॉक्टरों के समय से न मिलने पर अपना विरोध जताया।
सोशल मीडिया में लोगो ने क्या कहा देखे एक बार…
– सरकारी अस्पताल में 10 रू की पर्ची कटती हैं,
ओर वहा अवेध पार्किंग शूल्क 20 रू,
व्यवस्था बहूत खराब है। – दीपक परमार
– देवास का सबसे बेहतर NICU…MG हॉस्पिटल का है..नवजात शिशु का इससे बेहतर इलाज मेने तो कही नही देखा- सिद्दार्थ झाला
– जय श्रीकृष्ण , स्वास्थ्य सेवाओं का स्वअनुभव नहीं है , किन्तु प्रशासनिक सेवायें नगण्य है , जैसे सायकल , वाहन स्टेंन्ड पर व्यवहार सही नहीं , दादागिरी जताना , अन्य के आधार पर “ 0 “ प्रतिशत – अनिल द्विवेदी
– हॉस्पिटल तो आज की तारीख़ में दूसरे निजी हॉस्पिटल की अपेक्षा अच्छा है, पार्किंग की दादागिरी के कारण लोग परेशान होते है, इसलिए 7 नम्बर ठीक है – विजेंद्र जोशी
– 10 में से 10 नंबर पुरे
कल रात को 12.30 मेरे बालक को गिर जाने के कारण सर में गहरी चोट लगी में ने MG तुरंत दिखाया और वहा मुझे डाक्टर्स का पूरा सपोट मिला और तुरँत बच्चे को अटेंड किया गया और तुरंत उसे सावधानी पूर्वक टाके भी लगाए गए। में वहा के सभी डॉक्टर और अटेंडर से सन्तुष्ट हु सभी को धन्यवाद । – विष्णु नागर
– डॉक्टर रमेश यादव का इलाज सबसे अच्छा है बाकी डॉक्टर तो सीधे इंदौर रेफर कर देते है। – दुर्गेश प्रतापी
– जहां पर्ची बनाई जाती है वहां पानी टपकता है, बाकी सब अच्छा है- विश्वास पटेल
– मैंने 1997 के बाद वहां कदम नहीं रखा तो तब की रेटिंग दे सकता हूं। पहली बात सरकारी अपताल की 10 में से 4 रेटिंग़ भी बेहतर मानी जानी चाहिये क्योंकि 10 में से 5 से अधिक की तो सम्भावना ही नहीं रहती। 1997 में इसकी रेटिंग़ 10 में से 4 थी। 1965-66 में यह रेटिंग़ 10 में से 10 थी (जब अस्पताल एम जी रोड पर कोर्ट के सामने था) क्योंकि तब अमीर गरीब सबका इलाज वहीं सफलता से मुफ्त होता था।- महेंद्र सांघी
– मेरा तो ये सुझाव ही कि स्वस्थ भारत चिकित्सा अभियान के अंतर्गत एक रेटिंग आयोग बनाया जाए जी इन सरकारी अस्पतालों की मॉनिटरिंग करे और डायरेक्ट दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर अपनी कड़ी निगरानी रखे कि को से हॉस्पिटल में मरीजो को परेशानी ही रही है।- रविश शर्मा
– पहले डॉक्टरों को तो टाइम पर बेठावो वहा पर – मनीष राठौर
– पार्किंग के चार्ज आम जनता के हिसाब से ज्यादा है।
फिर भी 7 अंक – सत्येन्द्र सोनेर
कुल मिला कर देवास के लोग एमजी हॉस्पिटल की सेवाओ से संतुष्ट है। लेकिन उनकी नाराजगी पार्किंग व्यवस्था और कुछ डॉक्टरो के समय से न बैठने की है।