जल वितरण की पाईप लाईन के भूमिपूजन का शुभारंभ विधायक-महापौर द्वारा

देवास। नगर निगम द्वारा अमृत योजना अंतर्गत वार्ड क्र. 2 के रहवासियों की पेयजल की समस्या केे निदान हेतु वार्ड के न्यू देवास क्षेत्र में पेयजल की पाईप लाईन डाली जाने का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुभाष शर्मा, नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन, वार्ड पार्षद विनय सांगते के साथ किया गया। पार्षद विनय सांगते ने बताया कि वार्ड में पेेयजल पाईप लाईन के डलने से नागरिकों की जल संकट की समस्या का निदान होगा, पाईप लाईन की लागत लगभग 45 लाख है, वार्ड मेें लगभग 25 किमी की पाईप लाईन डाली जाएगी। इस अवसर पर फूलसिंह चावड़ा, मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, दुर्गेश अग्रवाल, राजेश यादव, रवि जैन आदि सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply