जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री और सांसद में तकरार

देवास। जिला योजना समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। साथ मे मंत्री प्रतिनिधि के रूप में श्री मनोज राजानी मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन हुआ। हालांकि इस बीच प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ओर सांसद महेंद्र सोंलकी के बीच ऋण माफी को लेकर बहस छिड़ गई।
बहस इतनी बढ़ गयी कि सांसद ने कहा कि हम यहा लेक्चर सुनने नही आये है। हमे आप डायरेक्शन मत दीजिए।

पलटवार पर प्रभारी मंत्री बोले समिति का में अध्यक्ष हु डायरेक्शन दूँगा नही तो क्या आपसे लुगा। बाद में प्रभारी मंत्री ने सांसद को ऋण माफी की लिस्ट दी।
इसी बीच सांसद सोलकी यह बोल कर बैठक छोड़ कर चले गए कि आप लोगो का जानकारी देना का तरीका गलत है, जो नियमानुसार नहीं है यह किसानों का अपमान है।
————-
??जय किसान फसल ऋण माफी- प्रदेश में देवास जिला अव्वल 62 हजार 628 किसानों के 137.41 करोड़ रुपए के फसल ऋण माफ।

??शा.क.उ.मा. विद्यालय का नामकरण शहीद संदीप यादव की स्मृति में किए जाने व शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव अनुमोदित।

??क्षेत्रीय सांसद को लगभग 1700 पृष्ठों की जय किसान ऋण माफी योजना में लाभांवित 57 हजार 869 कृषकों की सूची सौंपी।

?? डिफाल्टर किसानों को भी खाद, बीज व नये ऋण की सुविधा दी जा रही है, समितियों द्वारा गड़बड़ी की जा रही हो तो संबंधितों के विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

??विद्युत कॉल सेंटर दूरभाष क्रमांक 1912 कर्मचारियों का व्यवहार उपभोक्ताओं के साथ विन्रम होना चाहिए।

??ऊर्जा विभाग द्वारा लागू सुविधाओं वाली स्वयं का ट्रांसफॉर्मर योजना खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने हेतु वाहन उपलब्ध कराये। औसत विद्युत प्रदाय के सामाजिक अंकेक्षण के निर्देश दिए।

?? मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना अंतर्गत 21 नलजल योजनाएं पूर्ण।

?? लोक निर्माण विभाग की 17 सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत है।

??पालनगर व जेल जंक्शन पर फ्लाय ओवर निर्माण के संबंध में वस्तुस्थिति के संबंध में एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने अवगत कराया।
बैठक का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।

बैठक में सांसद श्री महेंद्र सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह राजपूत, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, विधायक बागली श्री पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर श्री सुभाष शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, विधायक देवास के प्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारीगण रहे उपस्थित।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply