देवास/ 15 जनवरी 2016 को साम्प्रदायिक दंगे में 19 लोगो को हिरासत में लिया था। साथ ही जांच के समय मस्जिद में पेट्रोल बम भी बरामद हुआ था।
देवास जिला न्यायालय ने आज 19 आरोपियों को 10 – 10 साल की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद पुलिस जब आरोपियों को ले जाने लगी तो आरोपियों के समर्थको ने चिल्ला चोट कर अभ्रद भाषा का इस्तमाल भी किया।
यह हे आरोपी –