चलती ट्रेन में उतरने का प्रयास करने में गिरे बीएसएनएल के रिटायर्ड जीएम की मौत
-रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, सिर में आई थी गंभीर चोट
देवास। रेलवे स्टेशन पर आज सुबह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते हुए असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म में गिरे एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे बीएसएनएल के रिटायर्ड जनरल मैनेजर थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह तब हुआ जब गांधीनगर से शांति एक्सप्रेस (19309) देवास पहुंची। चलती गाड़ी में उतरने का प्रयास करते समय भागीरथ प्रसाद पिता बट्टूलाल प्रसाद (74) निवासी भोपाल असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर सिर के बल गिर पड़े। उन्होंने कई पलटी खाई, हादसा देखकर लोग दौड़े, सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई थी। एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके पास से करीब 9400 रुपए सहित मोबाइल, घड़ी, सोने की चेन आदि मिले हैं। मौत की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। स्टेशन प्रबंधक एम.एल. डाबी ने बताया भागीरथ प्रसाद बीएसएनएल के रिटायर्ड जीएम थे। उनकी बेटी भोपाल में रेलवे में डॉक्टर है। बताया जा रहा है कि वो इंटरसिटी एक्सप्रेस (इंदौर-हबीबगंज) पकडक़र भोपाल जाना चाहते थे और चलती गाड़ी में उलटी दिशा की ओर उतरे थे जिससे हादसा हो गया।