जो वीडियो रिकॉर्डिंग में नहीं उनको भी परेशान कर रही पुलिस

जो वीडियो रिकॉर्डिंग में नहीं उनको भी परेशान कर रही पुलिस
-पाटीदार समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला सांसद मनोहर ऊंटवाल से, सांसद ने मोबाइल पर की एसपी से चर्चा
देवास। पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन के दौरान जिले में हुई तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटनाओं में पुलिस कई लोगों पर ज्यादती कर रही है। उन लोगों को भी परेशान किया जा रहा है जो वीडियो रिकॉर्डिंग में नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार दोपहर नेवरी क्षेत्र के पाटीदार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद मनोहर ऊंटवाल से उनके सिविल लाइंस स्थित निवास पर मुलाकात के दौरान यह बात कही। इसके बाद सांसद ऊंटवाल ने मोबाइल पर पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह से मामले को लेकर चर्चा की। ऊंटवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पुलिस बेवजह परेशान नहीं करेगी। सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल ने बताया प्रतिनिधिमंडल में आत्माराम पाटीदार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, रेवाराम पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार आदि शामिल थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply