शालू वर्मा होंगी देवास की नई जिला आपूर्ति अधिकारी, ज्योति जैन का मंदसौर तबादला
देवास। लंबे समय से देवास में जिला आपूर्ति अधिकारी के पद पर पदस्थ ज्योति जैन सिंघई का तबादला आखिरकार हो गया है। उनकी जगह अब शालू वर्मा देवास की जिम्मेदारी संभालेंगी। सुश्री वर्मा नीमच से देवास स्थानांतरित हुई हैं जबकि सिंघई को मंदसौर भेजा गया है। तबादले के आदेश उप सचिव मप्र शासन नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बीके चंदेल ने जारी किए हैं। पिछले दिनों भी सिंघई चर्चाओं में थीं जब कलेक्टर ने प्याज परिवहन में सुस्ती पर नाराजगी जताई थी। इसके अलावा उन्होंने एक पत्रकार के खिलाफ भी मानहानि संबंधी केस दर्ज करवाया था।