नागरिकता संशोधन अधिनियम के नाम पर देशभर में जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है : -शिवसेना
देवास। एक तरफ देश में नागरिकता संशोधन विधेयक सीए के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के जामिया इस्लामिया क्षेत्र के अंदर बढ़-चढ़कर लोगों ने विरोध दर्ज किया। देवास शहर में शिव सेना संगठन की ओर से ( सी ए ए) के समर्थन में प्रधानमंत्री की फोटो का दूध अभिषेक किया गया। जानकारी देते शिवसेना जिला महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि शिवसेना जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ओर शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे जी के फोटो पर 11 लीटर दूध से दूध अभिषेक किया गया।
जिस प्रकार देश में व देवास शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी ए ए ) खिलाफ माहौल मनाया जा रहा है । वह जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। यह गलत कृत्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिवसेना के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। साथ ही शिवसेना हिंदू ह्रदय सम्राट संस्थापक बालासाहेब ठाकरे जी के सपनों को भी पूरा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या में भव्य श्री राम भगवान का मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 व तीन तलाक एवं पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हमारे हिंदू भाइयों और माताओं को को भारत में उन्हें नागरिकता देना यह हमारे लिए वह उन पीड़ित परिवार के लिए सुखदाई है पाकिस्तान के अंदर हिंदू समुदाय के महिलाओं के साथ में जो कृत्य धर्मांतरण के घटित हो रहे हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा फोटो का 11लीटर दूध से दूध अभिषेक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिवसेना का के युवा सेना अध्यक्ष तरुण जी देशमुख, जिला महामंत्री विजय जयसवाल, जिला मंत्री कृष्णा जी राव पारखे, शहर अध्यक्ष संजू भाटी, नगर महामंत्री अजय परमार, नगर मंत्री अंकित कौशल, जिला प्रचारक रत्नेश गुप्ता, नगर मंत्री रवि सूर्यवंशी, तहसील उपप्रमुख लाखन टिपानिया, गौतम कटारिया, नरेंद्र पवार, विष्णु मालवीय, अभय सिंह ठाकुर, मंगल सिंह ठाकुर बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी गण शिवसैनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी शिवसेना के जिला मीडिया प्रभारी राकेश द्विवेदी लाला ने दी।