देवास। मप्र की कमलनाथ सरकार द्वारा चुनाव के समय किए गए वादे अभी तक पूरे नही कर पाई है, प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी चरम पर है। समाजसेवी चेतन पाण्डेय ने बताया की यह बात सर्वविदित है कि मप्र कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के एक घोषणा पत्र प्रकाशित किया था, जिसे वचन पत्र नाम दिया था। काग्रेस दल ने उस वचन पत्र के मुख्य बिंन्दुओं को सरकार बनने के 10 दिन मे पूरा करने की बात कही थी। आज लगभग 17 माह बाद भी कोई वचन पुर्ण रुप से पूरा नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने मुख्य वादे जैसे किसानो की 2 लाख कर्ज माफ़ी, बेरोजगारी भत्ता हर माह 4000 रूपए देना, सभी पंचायत में गौशाला, पेंशनर को लाभ, गेहूँ, धान, ज्वार, बाजारा, मक्का सोयाबीन, सरसों, कपास, अरहर, लहसुन, प्याज, टमाटर एवं गन्ने पर बोनस देना आदि वादे वचन पत्र में किए थे। परंतु वह भी पुर्ण नहीं हुआ है। सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में आगामी दोनो विरोध स्वरुप झुठा वचन पत्र धिक्कार यात्रा निकाली जाएगी। उस यात्रा के लिए आंशिक संकेत मुण्डन चेतन पाण्डेय द्वारा चेतावनी स्वरूप कराया गया है। उन्होंने कहा वैसे मुझे विश्वास है कि एसी भावनाओं को छलने वाली सरकार स्थिर नहीं रहेगी। पर वर्तमान मे कांग्रेस प्रदेश में है और उसे यह वादे पूर्ण करने चाहिए। वरना भविष्य में उसके घोषणा पत्र पर कोई विश्वास निश्चित नहीं करेगा।
Related Posts '
12 OCT
51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर
51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया...
10 OCT
मुख्य कार्यपालन अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए
मुख्य कार्यपालन अधिकारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते...
08 OCT
नारी शक्ति सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी : जैन
नारी शक्ति सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी :...
06 OCT
कोरोना में भारत स्वदेशी और आत्म निर्भरता के कारण जीत पाया : पाटीदार
कोरोना में भारत स्वदेशी और आत्म निर्भरता के कारण...