सेनेटाईजेशन का कार्य और भोजन के पेकेटो का वितरण का कार्य निगम दल द्वारा

देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है तथा शहर की सामाजिक संस्थाओ से प्राप्त भोजन के पेकेटो का वितरण भी निगम की टीम द्वारा सुबह शाम दोनो समय किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि इसी अर्न्तगत शहर की सामाजिक संस्थाओ आसरा सामाजिक संस्था से 1000, शिवशक्ति सेवा मंडल से 70, चन्द्रशेखरसिह ठाकुर ग्रुप से 65, सतीश कुशवाह से 10, संस्था राम राम से 350 भोजन के पेकेटो का वितरण तथा श्रीराम मंदिर सेवा समिती ईटावा से 300 पेकेट, बल्ला यादव मित्र मंडल से 40 किलो खिचडी का वितरण नाहर दरवाजा रेवाबाग पट्टी, बिलावली के आस-पास, क्षिप्रा डेम, गजरा गियर्स चौराहा, रेलवे स्टेशन, बावडीया, सर्वोदय नगर, जयसिह नगर, इस्लामपुरा, विशाल नगर, सुतार बाखल, न्यू देवास, मुखर्जी नगर, उत्तम नगर, बीमा रोड चौराहा, महॉकाल कालोनी, प्रताप नगर, रेन बसैरो मे निगम की टीम द्वारा किया गया।

आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य कर्मचारी कालोनी, तिलक नगर, गजरा गियर्स चौराहा, आनंद नगर, उमाकांत कालोनी, शिवम स्टेट व अन्य क्षेत्रो मे किया गया तथा फांगिग मशीन द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु दवाईयो का छिडकाव भी किया जा रहा है। आयुक्त ने शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी इस मानव सेवा के कार्यो मे आगे आकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply