देवास 30 मार्च 2020/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवास निवासी इदरीस खान पिता अमन खान की मृत्यु के संबंध में मेडिकल बुलेटीन जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास मे इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर, कर्मचारी कालोनी देवास को 29 मार्च 2020 को सुबह 3 बजे भर्ती किया गया। डॉ . सक्सेना ने बताया कि इदरीस खान जन्मजात दिव्यांग थे इनको पिछले 6 माह से सांस की गंभीर बीमारी थी इनका स्वास्थ्य खराब होने से पूर्व मे 26 मार्च 2020 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे घबराहट के कारण भर्ती कर ड्यटी डाक्टर द्वारा इलाज किया गया। स्वस्थ होने के कारण इनके परिजनो द्वारा 27 मार्च 2020 को छुटटी करा ली गई। पुनः तबीयत खराब होने पर 29 मार्च 2020 को वापस सुबह 3 बजे जिला अस्पताल देवास लाये ड्युटी डाक्टर द्वारा जॉच की गई । इनकी घबराहट व बेचैनी एवं सांस की बीमारी थी, पल्स रेट 99 थी। प्राथमिक उपचार कर इन्हे एमवाय के लिये रेफर किया गया। इनके परिजनो द्वारा एमवाय न ले जाकर राजश्री अस्पताल इन्दौर मे भर्ती कराया गया जहाँ इनकी मृत्यु हो गयी। राजश्री अस्पताल के चिकित्सकों ने एतीयात के तौर पर कोविट-19 नोवल कोरोना वायरस जॉच हेतु सेम्पल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही मृत्यु के कारणो कि स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। नोवल कोरोना वायरस की पुष्टी अभी नही हुई है। सावधानी बतौर इनके दो साथियो को कोरोन्टाईन मे रखा गया है तथा घर वालो को भी होम कोरोनटाईन मे रखा गया है। घर को भी सेनेटराईज किया गया है।
मृतक के आवास स्थल कर्मचारी कॉलोनी व आसपास का 3 किलोमीटर क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
रविवार को भी कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व अन्य प्रशासनिक अमले द्वारा मृतक के आवास स्थल कर्मचारी कॉलोनी एवं आस-पास के 3 किलोमीटर के क्षेत्र का भ्रमण कर कर्मचारी कॉलोनी क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया। इस क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से अपील की गई कि घरों से बाहर न निकलें। परिवार के लोगों के साथ घर पर ही समय बितायें और किसी के संपर्क में नहीं आयें। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। चिन्हित क्षेत्र में सभी दैनिक जरूरतों का सामान प्रशासन द्वारा होम डिलिवरी के माध्यम से लोगों के घरों पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।