-कलेक्टर, एडीएम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के दौरान श्रीनाथ ट्रेडर्स के विरुद्ध हुई सख्त कार्रवाई
-लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित चार पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश
देवास 31 मार्च 2020/ कलेक्टर डॉ . श्रीकान्त पाण्डेय एवं अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर द्वारा नगर भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया। लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित चार पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस द्वारा कई वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
कलेक्टर डॉ . श्रीकान्त पाण्डेय ने देवास के नागरिकों से सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने एवं लापरवाही न बरतने की अपील की। आमजन को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है , प्रशासन की सभी टीमें अपना कार्य मुस्तैदी से कर रही हैं । लॉकडाउन का पालन कर लोग प्रशासन का सहयोग करें ।
विभिन्न सूत्रों से कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा जिला अधिकारियों के माध्यम से स्टिंग आपरेशन करवाया गया । श्रीनाथ ट्रेडर्स द्वारा एम . आर . पी . से अधिक मूल्य की सामग्री बेचा जाना सही पाया गया । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाने तथा मास्क एवं सेनेटाईजर एम. आर. पी. से अधिक मूल्य पर बेचे जाने के कारण श्रीनाथ ट्रेडर्स के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए दूकान को आगामी आदेश तक सील करवाया गया एवं धारा 188 के तहत अभियोजन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
सीएमएचओ डॉ . आर. के. सक्सेना ने बताया गया कि इदरिश खान पिता अमान खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर , कर्मचारी कॉलोनी जिनकी मृत्यु अपोलो हॉस्पिटल इंदौर में हुई थी, का कोरोना वायरस जांच हेतु सेंपल भेजा गया था। मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 05 संदिग्धों के सेंपल परीक्षण हेतु भेजे गये हैं जांच रिपोर्ट आना शेष है ।