सामाजिक संस्थाओ से प्राप्त भोजन के पेकेट तथा खाद्य सामग्री का वितरण

देवास/ शहर मे जारी लॉक डाउन (कर्फ्यू) के दौरान गरीब व झुग्गी बस्तियो मे रहने वाले लोगो को सामाजिक संस्थाओ से प्राप्त भोजन के पेकेट तथा खाद्य सामग्री मे आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, दूध आदि सामग्री का वितरण निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन दोनो समय किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत सामाजिक संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती से 680, चन्द्रशेखरसिह ठाकुर से 25, गायत्री शक्तिपीठ से 90, आयसर कमर्शियल लि.मि. से 300, शिवशक्ति सेवा मंडल से 50, हेल्पींग हेण्डस से 15, भीम आर्मी भारत एकता मिशन से 50, राबिन हुड आर्मी से 40, श्री सासोडे से 50, भोजन के पेकेट तथा पूर्व पार्षद संजय दायमा से 30 किलो चावल, 30 किलो दाल, 30 किलो तेल, 30 किलो नमक, डॉ. अम्बेडरराव युवा संस्था से 30 किलो चावल, दाल 7 किलो 500 ग्राम, अफजल राणा से 6 क्विंटल आटा, दाल 90 किलो, नरेन्द्र शिवहरे से 30 लीटर दूध प्राप्त कर निगम की टीम द्वारा गौड मोहल्ला, मोती बंगला झुग्गी बस्ती, शिवाजी नगर झुग्गी बस्ती, कालुखेडी, प्रताप नगर, कंचनपुरा, जयसिह नगर झुग्गी बस्ती, दिग्गीराजा नगर, रसुलपुर, मक्सी बायपास, दुर्गा नगर, गणेशपुरी, मिश्रीलाल नगर झुग्गी बस्ती व रैन बसेरो मे वितरण किया गया। इसी कडी मे शहर के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु निगम द्वारा शहर मे सेनेटाईजेशन का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमे वार्ड 18, 31, 39, 26, 41 मे किया गया। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी अपील की है कि वे पारमार्थ के इस पुनित कार्य मे अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने-अपने घरो मे रहकर लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply