स्वयं सेवी संस्थाऐ स्वेच्छा से प्रशासन के सहयोग के लिए आई आगे
देवास 25 मार्च 2020/ कलेक्टर डाॅ श्रीकान्त पाण्डेय ने जिले की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से चर्चा की गई। मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए कई संस्थाऐ स्वेच्छा से प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आई। कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रेड क्रास को राशि प्रदान की गई तथा कुछ ने जरूरत का सामान जैसे गेहूॅ, चावल आदि उपलब्ध कराने के लिये सहयोग करने की बात कही। कलेक्टर डाॅ श्रीकान्त पाण्डेय ने कहा कि जिले में आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों की कमी नही होने देंगे । लाॅकडाउन का पालन प्रशासन द्वारा सख्ती से करवाया जाएगा ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इस संबंध में देर रात्रि कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय तथा अन्य अधिकारियों ने नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा भी लिया।