देवास। इस्काॅन द्वारा विश्व का सबसे बड़ा वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) और डॉ. विवेक बिंद्रा के आपसी सहयोग से विश्व का सबसे बड़ा वेबिनार “बिजनेस योग“ श्रीमद्भगवद गीता पर आधारित आयोजित किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल निःशुल्क है। जिसमे डॉ. विवेक बिन्द्रा जो एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता, लीडर्शिप सलाहकार व व्यापार प्रशिक्षक हैं वे प्रशिक्षण देंगे। डॉ. विवेक बिंद्रा को कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, जैसे विश्व के महानतम प्रभावक, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, नेतृत्व सलाहकार और व्यावसायिक कोच।
यह मेगा वेबीनार 20 जून को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। यह एक अद्वितीय दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेगा। इस सत्र में सीखा जा सकेगा की प्रचुर अवसरों के दरवाजे खोलेगा। आत्म-संयम के साथ जीवन का अनुभव करना। भगवद गीता से सफलता का ज्ञान जीवन के तीन प्रकार के ताप पर विजय प्राप्त करना, विफलताओं को जीवन बदलने का अवसर कैसे बनाएँ, फोकस और एकाग्रता शक्ति कैसे बढ़ाएँ, लीडर्शिप गुण, इत्यादि आदि विषयों पर वेबिनार होगा। डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा संचालित यह वेबिनार न केवल बिजनेस स्किल्स, ओनरशिप, लीडरशिप एवं आत्मविश्वास के गुणों का विकास करेगा, बल्कि जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा। क्यूंकी यह कार्यक्रम निःशुल्क ह। अतः हर श्रेणी के व्यक्ति इसमे भाग ले सकते है। वेबिनार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोती बंगला स्थित इस्काॅन में राधिका रमण दास प्रभु जी से सम्पर्क कर सकते है।

