टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है स्वामी विवेकानंद समिति

देवास। स्वामी विवेकानंद समिति प्रेमनगर देवास के आग्रह पर प्रसासन द्वारा पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दीन का टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पहले दिन 360 के करीब ओर दूसरे दिन 300 के करीब ठीके महिला पुरुषो बुजुर्गो को लगाए गए । समिति से जुड़े महिला पुरुषो द्वारा जन जागरण के लिए अपने पूरे वार्ड में तीन चार दिन पहले से घर घर जाकर जन जागरण का कार्य किया गया। उसी महनत का फल है कि शासन द्वारा जिसने ठीके उपलब्ध किये जाते है सभी बिना खराब हुए 100 प्रतिशत लग रहे है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुंदरसिंह चिलानी, सुनिल फतरोड, लाता जेसवाल, रेशु अनूप गुप्ता, सीमा देवड़ा, कीर्ति भट्ट एवं पूरी टीम बधाई की पात्र है। समाजसेवी सुदर्शन दुबे, गोपालनारायन अग्रवाल, सचिन शर्मा, क्रसिस मैनेजमेंट से रमेश द्विवेदी, शंकर भोले एवं पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल व अन्य बंधुओ का विशेष सहयोग रहा ।  किसी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए चाय और स्वल्पाहार की व्यवस्था की तो किसी ने टोकन छपवाए, किसी ने टोकन बाटे, किसी ने आंगतुकों की सुविधा का ध्यान रखा तो किसी ने वेक्सिनेशन के बाद रखने वाली सावधानियों के बारे मे सभी को जानकारी दी। उक्त जानकारी समिति के अरविंद भट्ट द्वारा दी गई ।

Post Author: Vijendra Upadhyay