सदगुरु शिलनाथ भक्त मण्डल द्वारा 7 दिवसीय योग शिविर का आयोजन

देवास। विश्व योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून से 27 जून तक शीलनाथ धूनी संस्थान बालगढ़ रोड पर प्रातः 6:30 से 1.30 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसे योगाचार्य श्री डा. बीके तिवारी के शिष्य रमेश चन्द्र सोनी योगाचार्य द्वारा योग कराया जावेगा। उक्त शिविर का शुभारम्भ प्रातः 6:30 बजे योगाचार्य तिवारी एवं आध्यात्म गुरू इंदरसिंह नागर के मुख्य आतिथ्य में किया जावेगा। जो भी बंधु शिविर में भाग लेना चाहते है वो कृपया 20 जून की सध्या तक मोबा . नं 9827272102 एवं 9827049955 पर अपनी जानकारी उपलबध करा देवे। उक्त जानकारी भक्त मण्डल के अध्यक्ष  सुरेन्द्र वर्मा और सचिव जयंत विपट ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay