देवास सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की बैठक खेड़ापति होटल में संपन्न हुई। बैठक में देवास शहर के समस्त सीबीएसई स्कूलों के संचालक सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सैयद बारी, स्कूलों में कार्यरत शिक्षक एवं स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के वे पालक जिनका कोरोना महामारी में असामयिक निधन हो गया उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।तत्पश्चात बैठक में जुलाई में माह में स्कूल प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम पत्र का प्रारूप तैयार किया गया जिसमें पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल से जुड़ा शैक्षणिक स्टाफ, बसों के ड्राइवर, कंडक्टर, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बेरोजगार होने के कारण आर्थिक रूप से परेशान हैं।
जब सभी प्रकार के व्यापार – व्यवसाय एवं अन्य आयोजनों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खोले जाना जाने की अनुमति दी गई है तब स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
जबकि शिक्षण संस्थाओं के ऊपर बंद होने के कारण वित्तीय बोझ निरंतर बढ़ता जा रहा है। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया की जब तक शासन द्वारा आगामी नवीन शिक्षण सत्र में प्रारंभ किए जाने की अनुमति नहीं मिलती तब तक ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ रखी जाए एवं ऑनलाइन क्लासेस का लाभ अधिकांश छात्रों को मिले, इसके लिए स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ लगातार प्रयत्न करते रहें जिससे बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे। बैठक का संचालन एसोसिएशन के सचिव प्रयास गौतम द्वारा किया गया एवं आभार एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह अरोरा द्वारा माना गया।

