देवास जिले में वैक्‍सीनेशन महा अभियान तहत गुरूवार को 44 हजार 616 व्‍यक्तियों का वैक्‍सीनेशन हुआ

वैक्सीनेशन महा-अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी जिलेवासी वैक्सीन लगवाये – कलेक्‍टर शुक्‍ला  

         देवास 24 जून 2021/ जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान जारी है। जिले में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में वैक्‍सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान में लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही वैक्‍सीनेशन केन्‍द्रों पर लम्‍बी लाईन देखने को मिल रही है। जिले में गुरूवार को  44 हजार 616 व्‍यक्तियों का वैक्‍सीनेशन हुआ।

           वैक्‍सीनेशन महा-अभियान में गुरूवार को देवास अर्बन में 11 हजार 409 व्‍यक्तियों को, सोनकच्‍छ में 04 हजार 368, बागली में 06 हजार 256, बरोठा में 03 हजार 951, टोंकखुर्द में 08 हजार 286, खातेगांव में  05 हजार 188 तथा कन्‍नौद में  05 हजार 158 व्‍यक्यिों को वैक्‍सीन लगाई गई।

     कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कहा की सभी जिलेवासियों के सहयोग से ही देवास जिले में वैक्‍सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन के प्रति आमजन में दिखे रूझान से यह कहा जा सकता है कि अब जिले का प्रत्येक नागरिक अफवाहों से परे हट कर वैक्सीन को अपनी निजी जिम्मेदारी मान रहा है।
         कलेक्‍टर शुक्‍ला कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के अंतर्गत आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें,अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।आप सभी जिलेवासीयों के सक्रिय सहयोग से जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है।

कलेक्‍टर शुक्‍ला ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। 

Post Author: Vijendra Upadhyay