शंकरगढ़ में हनुमान वाटिका का शुभारंभ


देवास। 6 अप्रैल हनुमान जयंती के अवसर पर सिटी फॉरेस्ट शंकरगढ़ में हनुमान वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौधों की पूजा कर उनका सिंचित रोपण किया गया । प्रत्येक मंगलवार को पर्यावरण प्रेमी इस वाटिका में उपस्थित रहकर पौधों की सिंचाई व सेवा करेंगे । सिंचाई हेतु पानी का प्रबंध जन समुदाय द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम आयोजन ग्रीन आर्मी द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि ग्रीन आर्मी वन विभाग देवास द्वारा शकरगढ़ पर्यावरण संरक्षण हेतु गठित की गई है जिसमे देवास एवम इंदौर जिले के सभी पर्यावरण कार्यकर्ता एवम सक्रिय सहयोगी मिलकर अवैध उत्खनन से उजड़ी पहाड़ी को हरित करने का जिम्मा उठाया गया है। मुख्य रूप से कार्यक्रम में विभाग सरसंघचालक कैलाश चन्द्रावत , डीएफ़ओ पी एन मिश्रा, अजय गुप्ता , ओपी जगावत, ओम शर्मा, रमेश राजपूत, कोसलेन्द्र , रणछोड़ , किशोर पुष्पक, हेमंत वर्मा, सचिन वर्मा, भरत पाटीदार, सुमित सिंह राठौड, अरुण पाटिल, राकेश मोदी , समरजीत सिंह जाधव उपस्थित रहे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay