महिला से सोने की चेन ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
• नाहर दरवाजा पुलिस की बड़ी सफलता, पुलिस बनकर की थी ठगी
देवास। दिनांक 17.07.2025 को फरियादिया ने थाना नाहर दरवाजा आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जैन मंदिर से घर लौटते समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि “शहर में गहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं,अतः सुरक्षा हेतु गहने उतरवाना आवश्यक है ।” महिला के विश्वास में आने पर आरोपियों ने गहने उतरवाने का बहाना बनाकर सोने की चेन लेकर फरार हो गए । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 206/17.07.2025 धारा 319(2),318(4),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर देवास पुलिस के “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरा चैक किये गये । सीसीटीव्ही फुटैज में आरोपियों के द्वारा घटना कारित कर भागना कैद हुआ । विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी असदुल्लाह जाफरी उर्फ असदु को नादरा बस स्टैण्ड के पास ईरानी डेरा थाना हनुमानगंज जिला भोपाल से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से सोने की चेन कीमत लगभग ₹ 3,00,000/- को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही का जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः- 01.असदुल्लाह जाफरी उर्फ असदु पिता मसल्ला जाफरी उम्र 55 साल निवासी ग्राम लोनी कालबोर पटेरी बस्ती तालुका हवेली ईरानी मस्जिद के पास जिला पुणे देहात महाराष्ट्र वर्तमान पता नादरा बस स्टैण्ड के पास ईरानी डेरा जिला भोपाल ।
जप्त मश्रुकाः- एक सोने के चेन कीमत लगभग ₹ 3,00,000/- का मश्रुका बरामद ।
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव,थाना प्रभारी हरणगांव उनि श्री अभिषेक सेंगर,सउनि सुमरत धुर्वे,प्रआर नितेश द्विवेदी,रवि सिंह भदौरिया,धर्मराज सिंह,यशवंत सिंह,आर नवदीप महाजन,विकास पटेल,विशाल मुवेल,जयदेव,आर चालक धर्मेन्द्र भिलाला एंव सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,आर योगेश कदम,मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही ।


