33 वें ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन


देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 33 वे ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, डॉ सुषमा अरोरा, मदनलाल कहार के साथ ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल बागलीकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, पीएन तिवारी, भरत वर्मा, योगेश द्विवेदी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, अरुण कुशवंशी, भरत वर्मा, शिव शक्ति सेवा मंडल के श्री जैन, निरंजन यादव, रागिनी चौहान, देविका चौधरी, रितेश मालवीय आदि ने किया।
अतिथियों की ओर से मनोज राजानी ने सभी खिलाडिय़ों को इस 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं मदन लाल कहार द्वारा खिलाडिय़ों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। शिविर के उद्घाटन के साथ ही क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव एवं क्लब के उपाध्यक्ष सुषमा अरोरा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर प्रॉपर्टी एसोसिएशन, डीसीबी बैंक के मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम, भरत विश्वकर्मा, हेमंत गोयल, विजय गोयल, प्रफुल्ल जाधव, जितेंद्र गोस्वामी, सुनील वर्मा, अखिलेश सोनी, रोटरी क्लब की ओर से अजीज कुरैशी, कुबेर सिंह वर्मा , सुरेश शर्मा के साथ ही खेल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया एवं आभार चंद्रपाल सोलंकी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay